रायपुर:बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों और कोबरा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. शहीद अजीत कुमार का रायपुर के नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा था.
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में एक और जवान शहीद, इलाज के दौरान तोड़ा दम - नक्सली मुठभेड़
बीजापुर में हुए मुठभेड़ में घायल जवान की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद
10 फरवरी को हुई थी मुठभेड़
बता दें कि बीते 10 फरवरी को पामेड़ थाना क्षेत्र में कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोलीबारी में डिप्टी कमांडेंट समेत चार जवान घायल हो गए, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. इनमें से जवान अजीत कुमार की हालत नाजुक बनी हुई थी. रायपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.