रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. यह ऐलान कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए किया गया है. रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सहयोग की अपील की है. यह कर्फ्यू जनता की ओर से जनता के लिए होगा. साथ ही पीएम मोदी ने इस दिन देशवासियों से अपने घर में रहने की अपील की है.
राजधानी रायपुर में शनिवार को लगा 'अघोषित जनता कर्फ्यू' - छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. लेकिन 'जनता कर्फ्यू' के एक दिन पहले ही राजधानी रायपुर में सन्नाटा पसरा रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में व्यापक असर देखने को मिला. मोदी की अपील के बाद रायपुर में शनिवार को ही जनता कर्फ्यू का माहौल रहा. सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार, संस्थाएं और दफ्तर बंद रहे. वहीं सड़कों पर सन्नाटा भी पसरा रहा. जिन बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, वहां भी सड़कें खाली रहीं.
बता दें ETV भारत ने रायपुर शहर का जायजा लिया. इसमें शास्त्री मार्केट, मालवीय रोड, गांधी उद्यान, भगत सिंह चौक, शंकरनगर सहित अन्य बाजारों और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा.