छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली पर जोगी कांग्रेस ने सीएम भूपेश पर अनोखे अंदाज में कसा तंज, नाम दिया - ठगेश बघेल - जनता कांग्रेस रायपुर

हरेली त्योहार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले के बाहर एक बैनर लगाया गया है, जिसमें भूपेश बघेल की फोटो के साथ उनका नाम ठगेश बघेल लिखा है.

जोगी कांग्रेस द्वारा लगाए बैनर

By

Published : Aug 1, 2019, 6:24 PM IST

रायपुर : हरेली त्यौहार के मौके पर 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़' ने एक बैनर जारी किया है. जिसके जरिए सीधे मुख्यमंत्री को घेरने कि कोशिश की गई. इस बैनर से छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है .

बैनर के जरिए जोगी कांग्रेस ने बघेल पर कसा तंज

बैनर मे हरेली त्यौहार मनाने के नाम पर ढोंग नहीं करने की बात साथ हि भूपेश बघेल की फोटो के साथ उनका नाम 'ठगेश बघेल' लिखा गया है.
JCC (J) जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने बैनर मे लिखी सारी बातों को दोहराते हुए कहा कि, अगर वादे पूरे नहीं होंगे तो भूपेश बघेल को जनता 'ठगेस बघेल' ही पुकारेगी.

बैनर में छत्तीसगढ़ी में लिखी गई ये बातें

  • सीएम भूपेश बघेल की फोटो के साथ उनका नाम ठगेश बघेल लिखा गया.
  • छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे हों तो हरेली तिहार मनाने के नाम पर ढोंग न करें
  • किसान की कर्ज माफी और बिजली बिल हाफ के नाम पर ठगना बंद करें .
  • नौजवानों को 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता दें और आउटसोर्सिंग बंद कर नौकरी नाम पर ठगना बंद करें.
  • प्रदेश में माताओं-बहनों को शराबबंदी के नाम पर ठगा गया, अगर जल्द ही इन वादों को पूरा नहीं करेंगे तो प्रदेश की जनता भूपेश बघेल का नाम बदलकर ठगेश बघेल रख देगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details