रायपुर:जम्मू और कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देने जम्मू और कश्मीर टूरिज्म बोर्ड अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को वहां की खूबसूरती से अवगत करवा रहा है. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर टूरिज्म बोर्ड के पदाधिकारी रायपुर पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल बोर्ड और जम्मू एंड कश्मीर टूरिज्म बोर्ड ने प्रदेशवासियों को जम्मू और कश्मीर के यात्रा के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों के टूरिज्म प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
कोरोना गाइडलाइंस का खास ख्याल
शनिवार को रायपुर के निजी होटल में अलग-अलग राज्यों से आए टूरिज्म प्रतिनिधियों ने बताया कि कोरोना काल के बाद अब यात्रा आसानी से की जाती है. सभी राज्यों में कोविड-19 गाइडलाइंस का गंभीरता के साथ पालन किया जा रहा है. सभी को मास्क लगाना, सैनिटाइजर अनिवार्य किया गया है. दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों के लिए खास व्यवस्थाओं की गई है.
इमली की छांव में आईजी ने लगाई चौपाल, सड़क-पानी-बिजली और सुरक्षा का किया वादा