Bhent Mulakat With Youth: आज बस्तर के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, संकल्प शिविर में भी होंगे शामिल - Bhent Mulakat With Youth in Bastar
Bhent Mulakat With Youth मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को जगदलपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर के शौर्य भवन पुलिस कॉर्डिनेटर लालबाग में शाम 7 बजे ‘पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं 17 अगस्त को संकल्प शिविर के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम बघेल रायपुर लौट आएंगे.
बस्तर में युवाओं से भेंट मुलाकात
By
Published : Aug 16, 2023, 7:31 AM IST
|
Updated : Aug 16, 2023, 9:20 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दो दिन के बस्तर दौरे पर रवाना होंगे. 16 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. सीएम भूपेश बघेल संभागभर के युवाओं से बस्तर के विकास पर सीधी बात करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बस्तर के युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
बस्तर के युवाओं से विकास पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 23 जुलाई को बस्तर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करने जा रहे हैं. इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर के शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से होगा. मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान बस्तर संभाग के सभी जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत करेंगे.
बस्तर के युवाओं के लिए कर सकते हैंं बड़ी घोषणाएं: इसके पहले सीएम भूपेश बघेल रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात कर चुके हैं. इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा है. मुख्यमंत्री ने इन भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में युवाओं के हित से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं भी की है. इसलिए आज जगदलपुर में होने जा रहे युवाओं से भेंट मुलाकात में भी सीएम भूपेश बघेल बस्तर के युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
सीएम भूपेश बघेल का कार्यक्रम: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को सुबह 11.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम बघेल 11.45 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से आयोजित युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद जगदलपुर के शौर्य भवन पुलिस कॉर्डिनेटर सेंटर लालबाग में शाम 7 बजे आयोजित ‘पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे. 17 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संकल्प शिविरों में शिरकत करेंगे. सीएम भूपेश बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे. जिसके बाद शाम को सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौट जाएंगे.