रायपुर: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से आईटीएफ सीनियर टेनिस मुकाबले का आयोजन वीआईपी क्लब शंकर नगर में 9 मार्च से 14 मार्च तक किया गया है. इस प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं.
ITF सीनियर टेनिस का आयोजन, 60 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से रायपुर के वीआईपी क्लब शंकर नगर में 9 मार्च से 14 मार्च तक ITF सीनियर टेनिस आयोजित किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में बतौर रेफरी प्रवीण कुमार नायक ओडिशा से आए हुए हैं. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस मुकाबले का बुधवार को सेमीफाइनल राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सभी राज्य से आए हुए खिलाड़ी अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
टेनिस कॉच रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35+, 40+,45+,50+,55+,60+,65+ वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह टूनामेंट इंटरनेशनल स्टेटस का टूर्नामेंट है जो कि रायपुर में लगातार चौथी बार हो रहा है, अब तक टूर्नामेंट सेमीफाइनल स्टेज में पहुंच चुका है, जिसमें 35 प्लस में सेमीफाइनल में आए इंटरनेशनल प्लेयर एंड्रो अपीयर ने संजय पाटिल को 6-3, 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में फरीद उस्मानी ने धर्मेश पाटिल जो कि रायपुर के खिलाड़ी हैं उनको 6-0,6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. वहीं 45+ में नेल्सन जतिन कुमार ने सुनील सुराना को 4-6,6-4,6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और 45+ के दूसरे सेमीफाइनल में राहुल शर्मा ने नवीन अग्रवाल को 6-0,6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.