छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून सत्र का तीसरा दिन: धर्मांतरण मुद्दे पर हंगामा, हाथियों की मौत के मामले की गूंज

विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन धर्मांतरण का मुद्दा छाया रहा. इसके साथ ही हाथियों की मौत का मामला भी काफी गूंजा. विधानसभा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में रोहिंग्यो को बसाने के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया.

Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Jul 28, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 4:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) के मानसून सत्र के तीसरे दिन धर्मांतरण (conversion) का मुद्दा गूंजा. हाथियों की मौत के मामले की गूंज भी सुनाई दी. वहीं चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज (Chandulal Chandrakar College) के अधिग्रहण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने विधेयक भी पेश किया.

विधानसभा में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. इस संबंध में उन्होंने सुकमा के SP के पत्र का उल्लेख किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के एक हजार से अधिक मामलों की शिकायत है. उनके विधानसभा क्षेत्र में रोहिंग्यो (Rohingya) को बसाया जा रहा है. कांकेर जिले में OBC परिवार का धर्मांतरण किया गया है. इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण होने का आरोप लगाया. वहीं JCCJ नेता धरमजीत सिंह (JCCJ leader Dharamjit Singh) ने पूछा कि आपने रोहिंग्यों को बसाने की अनुमति दी है क्या? महामाया की पहाड़ी में कैसे बस रहें है,उस पर रोक लगाइए. बंगाल, असम में ये पहुंच गए. यहां भी उस तरह का माहौल न बनाएं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हाथियों के हमले से लोगों की मौत का मामला गूंजा. सदन में BJP विधायक शिवतरन शर्मा ने यह मुद्दा उठाया. ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से ये मुद्दा रखा गया. वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 300 हाथी वन क्षेत्रों में घूम रहे हैं. वन क्षेत्रों में ग्रामीण अचानक हाथियों के पास आ जाते हैं. हाथियों के डर से लोगों का अपने घरों को छोड़ने की बात गलत है.मैनपाट इलाके में कुछ ग्रामीण दूसरे गांव में ठहरे थे. 9 हाथियों के दल के कारण ग्रामीण दूसरे गांव में ठहरे हुए थे.

बृहस्पति-सिंहदेव विवाद का हुआ अंत, सदन में पहुंचे टीएस 'बाबा', विपक्ष ने कसा तंज

रायगढ़ के 6 गांव में हाथियों के दल ने किसानों के नुकसान की बात गलत है. किसानों की सब्जी और फसल को नुकसान पहुंचाने की बात भी सही नहीं है. वनमंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है कि हाथियों की रहस्यमय मौत हो रही है. हाथियों की मौत का कारण प्राकृतिक है. डॉक्टर्स भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं. मृत हाथी के दांत गायब होने का मामला भी गलत है. क्योंकि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किए गए और हाथियों के दांत सुरक्षित रखे हुए हैं.

विधायक शिवरतन शर्मा ने हाथियों की संख्या पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि कितने हाथियों में ट्रेकिंग के लिए GPS लगे हैं? 306 हाथियों में से कितने हाथियों पर GPS लगाया गया है. जिन लोगों की मृत्य हुई, उनमें से कितनों को मुआवजा दिया?

वन मंत्री ने जवाब दिया कि सिर्फ 6 हाथियों में GPS लगा हुआ है. जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है. हाथियों की मौत के सभी मामलों की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय दुर्ग के विधेयक पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ये मूल विधेयक है. ये पूरे देश में नजीर हो जाएगा. इस पर विचार करें. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आपत्तियों पर बात की. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधेयक पेश किया.

बृजमोहन अग्रवाल ने स्वाथ्य मंत्री से कहा कि आप इस बात का ध्यान रखिएगा कि किसी के साथ अन्याय न हो. स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि मैं ये भी भरोसा दिलाता हूं. इस अधिग्रहण के बाद किसी की लेनदारी-देनदारी में दिक्कत नहीं होगी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details