छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'लोगों की दुआएं, ईश्वर के आशीर्वाद और दृढ़ संकल्प से जोगी ठीक होकर वापस आएंगे'

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कोमा में जाने के बाद जेसीसी (जे) के मीडिया विभाग चेयरमैन इकबाल अहमद रिजवी ने जोगी के पुराने दिनों को साझा किया. उनके संघर्षों और दृढ़ इच्छाशक्ति को याद कर उनकी सेहत के बेहतर होने की कामना की है.

Iqbal Ahmed Rizvi
इकबाल अहमद रिजवी

By

Published : May 12, 2020, 5:49 PM IST

Updated : May 13, 2020, 3:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर है. वह राजधानी के देवेंद्र नगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक है. वहीं उनके सहयोगी और जेसीसी (जे) के मीडिया विभाग चेयरमैन इकबाल अहमद रिजवी ने ETV भारत से बातचीत की.

इकबाल अहमद रिजवी

रिजवी 'ने जोगी के संघर्ष के दिनों को साझा किया. उन्होंने कहा कि 'उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और उनका विल पावर और लोगों की दुआओं के कारण ही वे बड़ी से बड़ी बीमारियों से जीत पाए हैं. लगभग एक साल पहले भी इसी तरह वे बीमार होकर मेदांता में एडमिट हुए थे. तब भी लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन वो हर परिस्थितियों से गुजरकर वापस आए. आज भी वे कोमा में हैं, लेकिन लोगों की दुआओं और ईश्वर के आशीर्वाद से वे फिर से एक बार लौटकर वापस आएंगे और उनकी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे'.

जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

लौट कर वापस आयेंगे जोगी

इकबाल ने बताया कि 'लगभग 16 सालों में जोगी या तो बिस्तर पर पड़े हैं, या व्हीलचेयर पर. लेकिन जोगी अपनी बुद्धि, योग्यता, विलक्षण, प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं, जो ईश्वर ने उन्हें एक्सीडेंट के बाद भी बचाए रखा. जिसके बाद से उन्होंने अपनी अलग पार्टी JCC (J) बनाई और जनता का विश्वास जीता.

'पूरा प्रदेश कर रहा दुआएं'

जनता ने उन्हें छत्तीसगढ़ में किसी स्थानीय, क्षेत्रीय दल को मान्यता दी. जिससे पहले ही चुनाव में उनके 5 प्रत्याशी जीत कर सामने आये. पूरा प्रदेश उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहा है. उम्मीद है कि जोगी पहले की तरह इस हादसे से भी उभरेंगे और फिर से प्रदेश की जनता की सेवा के लिए आगे आएंगे.

Last Updated : May 13, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details