रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है. सीएम सुरक्षा से एसपी प्रखर पांडे को एसीबी मुख्यालय भेजा गया है. एसीबी से पारुल माथुर को सरगुजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
राजेश कुकरेजा का भी हुआ तबादला: नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा को सेनानी प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई की कमान सौंपी गई है. आशुतोष सिंह सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए एसपी होंगे. छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त सचिव अभिजित सिंह ने यह आदेश जारी किया है. एसीबी मुख्यालय रायपुर में पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक पारुल माथुर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सरगुजा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.
कई आईपीएस का प्रभार बदला गया: मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे का ट्रांसफर एसीबी मुख्यालय रायपुर में बतौर उप पुलिस महानिरीक्षक किया गया है. सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा का ट्रासंफर प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई किया गया है.13वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कोरबा से आशुतोष सिंह का ट्रांसफर बतौर पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ किया गया है. इसके अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभार में बदलाव कर सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की है.