छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला

chhattisgarh home department transfer order : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. तीन आईपीएस अफसरों के अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों को इधर-से-उधर किया गया है...

chhattisgarh home department transfer order
3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला

By

Published : Mar 5, 2022, 5:55 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. गृह विभाग ने आदेश जारी (chhattisgarh home department transfer order) कर बालोद और नारायणपुर जिले के एसपी समेत कुल तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं. बालोद एसपी सदानंद को नारायणपुर का एसपी, वहीं नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर को एआईजी कांकेर बनाया गया है. जबकि सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई को बालोद जिले के नए पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शनिवार को जारी इस आदेश के कुछ समय बाद ही गृह विभाग ने एक और तबादला सूची जारी की है. इस सूची में राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों का भी तबादला हुआ है.

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक उप सेनानी 20वीं वाहिनी छसबल महासमुंद में पदस्थ आदित्य पांडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैंप बासागुड़ा बीजापुर बनाया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस राजेश शर्मा को सहा. सेनानी 9वीं वाहिनी छसबल दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एसीबी ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक अकीक खोखर को सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक अनूप लकड़ा को सहायक सेनानी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर की कमान सौंपी गई है. जबकि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक अजय लकड़ा को उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बस्तर भेजा गया है. ये सभी अफसर राज्य प्रशासन सेवा से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details