रायपुर : जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की नियुक्ति के लिए 18 से 22 फरवरी के बीच इंटरव्यू लिए जाएंगे. रायपुर के साथ 11 जिलों में इन सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति के लिए आवेदन की जांच पड़ताल और पात्र अपात्र की सूची तैयार होने के बाद दावेदारों को ही इंटरव्यू देने का मौका मिला है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग आयोग में सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद की नियुक्ति करती है. इस बार भी अपर सचिव ने चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी और दावा आपत्ति के निराकरण के बाद साक्षात्कार के लिए सूची जारी कर दी है.
किस जिले के लिए कहां होंगे इंटरव्यू :18 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरव्यू में सिलेक्टेड आवेदकों को सूची जारी होने के बाद उन्हें निजी तौर पर सूचना भी भेजी जा चुकी है. भिलाई, दुर्ग, रायपुर, कांकेर जांजगीर-चांपा, कवर्धा, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 से 19 फरवरी को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में होगा. कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 और 22 फरवरी को सर्किट हाउस बिलासपुर में रखा जाएगा.