रायपुर: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में लगातार राजनीतिक दलों की तरफ से दावों और वादों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम बघेल ने नया दावा किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है और कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए कांग्रेस सरकार की तरफ से किए गए कामों को उन्होंने गिनाया है. सीएम बघेल ने इस चुनाव में किसानों को मेन फैक्टर बताया है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में काफी काम किए हैं. इसलिए किसानों का फैसला काफी अहम होगा. उनके समर्थन से हमें जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.
"किसानों के लिए हमने बेहतर कार्य किए": सीएम बघेल ने धान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं. लगातार धान खरीदी का रकम बढ़ाया गया.गौधन न्याय योजना की शुरुआत की गई है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना को हमने सही तरीके से लागू किया. जिससे उनकी आय में इजाफा हुआ और उनका जीवनस्तर काफी बढ़ा
" चुनाव का सबसे बड़ा कारक किसान और फिर महिलाएं हैं. इसके अलावा युवा और व्यवसायी सरकार के कामकाज से खुश हैं. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और युवाओं को हमने सशक्त किया है. उनके जेब तक पैसा पहुंचाया है. यही पैसा जब जब बाजार में पहुंचा तो तो व्यापारी भी खुश हुए.हमने पिछले पांच वर्षों में किसानों और तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया गया वादा पूरा किया है. इसी तरह, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में काम किया गया है. इन दिशाओं में काम से लोगों के जीवन में बदलाव आया है. छत्तीसगढ़ सरकार की तीन प्रमुख किसान समर्थक योजनाओं से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है." :भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
लोगों का जीवन स्तर बदला: सीएम बघेल ने दावा किया है कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना चलाया. राज्य सरकार की नई योजनाओं ने लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है. इसके अलावा बस्तर में लगातार शांति लौट रही है. राज्य सरकार की कई योजनाओं ने लोगों का जीवन बदल दिया है. यही वजह है कि मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में ये सब चीजें हमें मदद करेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में केंद्र के सहयोग नहीं करने के बाद हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है और अपनी आवास योजना शुरू की है.
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादे का क्या हुआ?: सीएम भूपेश बघेल से जब यह पूछा गया कि शराबबंदी के वादे का क्या हुआ तो उन्होंने इस पर जवाब दिया. सीएम बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी लागू करने की दिशा में काम किया है. इसके लिए कमेटी बनाई गई. कोविड काल में जब सबकुछ बंद था. तब जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हुई. इसके बाद हम लोग इस पर सोचने को मजबूर हुए. हम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबबंदी क्यों नहीं की जा सकती. मेरा मानना है कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसे मिलकर हमें खत्म करना होगा. बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में इस पर कुछ नहीं किया. मैं मोदी जी से पूरे देश में शराब में प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं.