रायपुर: कारोबारी सिद्धार्थ आसटकर किडनैपिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो इंटरस्टेट किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की है. दोनों अपहरणकर्ताओं ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड अंकित मिश्रा है. जो सिद्धार्थ आसाटकर के मकान में किराएदार के तौर पर रह रहा था. वह बीते पांच सालों से उसके मकान में किराए पर रहता था. उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाया था. फिर किडनैपिंग के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
Siddharth Aastkar kidnapping case: कारोबारी सिद्धार्थ आसटकर अपहरण कांड में दो और गिरफ्तारी - कवर्धा के दशरंगपुर
रायपुर के सिद्धार्थ अपहरण कांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इंटरस्टेट किडनैपर्स हैं. इस केस में आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.Raipur businessman Siddharth Aastkar
दो जून को हुआ था सिद्धार्थ का अपहरण: दो जून की रात 8.30 बजे रायपुर से सिद्धार्थ आसटकर का अपहरण हुआ था. डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया मोड़ के पास इंटीरियर दुकान के संचालक सिद्धार्थ आसटकर को पांच लोगों ने किडनैप किया था. फिर यहां से अपरहरणकर्ता, कारोबारी सिद्धार्थ को मंदिर हसौद ले गए. उसके बाद पांचों किडनैपर्स सिद्धार्थ को कवर्धा के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गए. इस केस में पुलिस ने 6 जून को आरोपी अंकित मिश्रा और राज तोमर को गिरफ्तार कर लिया था. बांकी के तीन आरोपी फरार चल रहे थे. रविवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वरूण त्रिपाठी और निलेश उपाध्याय शामिल हैं. दोनों यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि पांचवे आरोपी की तलाश जारी है.
पुलिस अब चारों आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है. पांचवे आरोपी की तलाश में पुलिस दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.