छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hemp Smuggler Arrested : यूपी का गांजा तस्कर रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा, डेढ़ लाख का गांजा जब्त

राजधानी के टिकरापारा थाना पुलिस ने गंजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 लाख 40 हजार रुपए की कीमत के अवैध गांजा जब्त किया गया है.

Interstate hemp smuggler arrested in Raipur
गांजा तस्कर रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Jun 15, 2023, 10:03 PM IST

रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पचपेड़ी नाका में आरोपी को गांजा बेचते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

"गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ओवरब्रिज के पास दबिश देकर गांजा तस्करी करने वाले आरोपी बादल सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 14 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार बताई जा रही है. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है."- अमित बेरिया, थाना प्रभारी, टिकरापारा

पचपेड़ी नाका से गांजा तस्कर गिरफ्तार:मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. जहां से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (B) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Dantewada News : कुआकोंडा पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों को दबोचा
Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा
Mahasamund News: महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त, दिल्ली और यूपी के तस्कर गिरफ्तार

ओवर ब्रिज के पास ग्राहक तलाश रहा था आरोपी: आरोपी पचपेड़ी नाका के ओवर ब्रिज के पास ग्राहक की तलाश में घूम रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी बताया जा रहा है.

तस्करों के लिए सेफ कॉरिडोर बना छग ओडिशा बार्डर: अवैध गांजा तस्करी का पिछले दिनों 7 जून को महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया गया था. तस्कर भूसे की बोरियों में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों का संबंध दिल्ली और यूपी से था. दौरतलब है कि, तस्कर अवैध गांजा की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर से तस्करी कर प्रदेश में लाते हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा जैसे कई राज्यों में अवैध गांजे की खेप पहुंचाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details