रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पचपेड़ी नाका में आरोपी को गांजा बेचते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
"गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ओवरब्रिज के पास दबिश देकर गांजा तस्करी करने वाले आरोपी बादल सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 14 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार बताई जा रही है. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है."- अमित बेरिया, थाना प्रभारी, टिकरापारा
पचपेड़ी नाका से गांजा तस्कर गिरफ्तार:मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. जहां से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (B) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.