रायपुर: खमारडीह पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने इंटरस्टेट आरोपी डी रवि राव को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 13 अप्रैल 2023 को रिटायर्ड आरटीओ अधिकारी अब्दुल गनी के घर मे नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी. सोने-चांदी और नगदी रकम मिलाकर लगभग 16 लाख रुपए की चोरी की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था. आरोपी उड़ीसा का रहने वाला है. पहले भी चोरी के मामले में आंध्र प्रदेश में जेल जा चुका है. शातिर चोर ने सोने चांदी को बेचकर रायपुर के श्याम नगर में एक मकान भी खरीदा है. आरोपी के खिलाफ खमारडीह पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
लॉकर तेड़कर की चोरी:शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "आरटीओ के रिटायर्ड अधिकारी अब्दुल गनी ने खमारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गीतांजलि नगर सेक्टर 1 में रहते हैं. पीड़ित अब्दुल गनी का परिवार कहीं बाहर जाते हैं, तो उसकी घर की देखभाल वहां काम करने वाले कर्मचारी करते हैं. 13 अप्रैल को पीड़ित अब्दुल गनी अपनी बेटी और कार चालक के साथ शादी समारोह में दोपहर 3 बजे रायपुर से कवर्धा जिले के रेंगाखार गए हुए थे. 15 अप्रैल को सुबह जब घर पहुंचे तो घर के स्टोर रूम और अलमारी का ताला टूटा हुआ था. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने का हार, सोने की चूड़ी, डायमंड की अंगूठी, प्लेटिनम की अंगूठी, नगदी रकम और अन्य सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गई थी, जिसके बाद थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया."
पुलिस ने किया खुलासा:एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने आगे बताया कि "चोरी का मामला दर्ज होने के बाद एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमारडीह की पुलिस टीम संयुक्त रूप से आसपास और पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने डी रवि राव को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया."
Raipur News: 16 लाख की चोरी करने वाला इंटरस्टेट आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने इस चोर करने वाले इंटरस्टेट आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे अभी पूछताछ चल रही है.
लाखों रुपए की चोरी का खुलासा
आरोपी उड़ा रहा था अंधे पैसे:नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों की कीमत लगभग 16 लाख रुपए थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 8 लाख रुपए के नगदी और सोना चांदी बरामद किया है. आरोपी ने चोरी की आधी रकम का सामान खरीदने के साथ ही नया मकान और ऑटो भी खरीदा है, और कुछ सामान को उड़ीसा में बेचने की बात भी सामने आई है.