रायपुर : आज यानी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश से लेकर विदेश तक योग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता तक इस कार्यक्रम में शामिल होकर योग कर रहे हैं. इस कड़ी में रायपुरवासियों ने भी योगकर सेहतमंद रहने का संदेश दिया है.
दरअसल, हर साल की तरह रायपुर में इस साल भी योग दिवस मनाया जा रहा है. तमाम लोगों ने योग कर स्वास्थ रहने का संदेश दिया है. इंडोर स्टेडियम समेत केंद्रीय जेल में कैदी भी हर साल अंतराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होकर खुद को निरोग करते हैं. राजधानी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुई वसुधा बताती हैं कि उन्हें बहुत पहले से अस्थमा था. अटैक से दवाइयां ली और बाद में उन्होंने योग किया, जिससे उन्हें राहत मिली. वह 9 साल से योग कर रही हैं.