रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ लड़कियों की जरूरतों, चुनौतियों का सामना करने के अलावा अधिकारों के लिए जागरूक करना भी है. साथ ही दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना भी है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की पहल एक गैर-सरकारी संगठन 'प्लान इंटरनेशनल' प्रोजेक्ट के रूप में की गई. 2012 में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत 'प्लान इंटरनेशनल' के 'I am a girl' कैंपेन से हुई. कैंपेन को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा में पास किया गया. इस तरह पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया और उस समय इसका थीम था 'बाल विवाह को समाप्त करना'.