छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार पहुंचे छत्तीसगढ़, नक्सल मामलों पर होगी चर्चा - नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आंतरिक सुरक्षा मामलों के सलाहकार के.विजय कुमार अपने दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

K. Vijay Kumar reached Chhattisgarh
के. विजय कुमार

By

Published : Sep 28, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 2:46 PM IST

रायपुर:आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. वे सोमवार शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री निवास में के. विजय कुमार ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सुरक्षा विभाग से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ पहुंचे सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान के विजय कुमार राजधानी में राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करेंगे. साथ ही मंगलवार को बस्तर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ कई अहम बैठक लेंगे.

बीजापुर: गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

नक्सलियों के खिलाफ बनाई जाएगी रणनीति

बैठक में प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा अभियान की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त स्तर पर बड़े ऑपरेशन की रणनीति भी बनाई जा सकती है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा सहित सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

नक्सलियों पर कार्रवाई के मूड में केंद्र और राज्य सरकार

के.विजय कुमार के छत्तीसगढ़ प्रवास से कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में है. छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details