छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर:अंतर्राज्यीय शातिर ठग गिरफ्तार, इंश्योरेंस के नाम पर करता था ठगी - रायपुर

इंश्योरेंस पालिसी के नाम पर देश भर में ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी संजय सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

अंतर्राज्यीय शातिर ठग गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2019, 10:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गाजियाबाद में धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 नग मोबाइल और कम्प्यूटर जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य संजय सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है, जिसने आमानाका क्षेत्र के टोमनलाल देवांगन को अपना शिकार बनाया था. आरोपी ने खुद को आईआरडीए का अधिकारी बताकर झांसे में लिया और 2 लाख 42 हजार 600 रुपये ठग लिया.

पढें: धमतरी: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर

20 हजार नकदी, 8 नग मोबाइल बरामद
मामले के शिकायत पर आमानाका पुलिस ने शातिर की तलाश जारी की और ट्रैस कर गाजियाबाद से धर दबोचा. साथ ही आरोपी के पास से 20 हजार नकदी, 8 नग मोबाइल फोन समेत कम्प्यूटर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अब तक देशभर में सैकडों लोगों के साथ ठगी कर चुका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भी खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details