रायपुर:कोरोना की वजह से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन आगे बढ़ाने के साथ ही मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए रोस्टर शीट तैयार की जाएगी.
बसों का नहीं होगा संचालन
जारी निर्देश के मुताबिक 1 तिहाई कमर्चारियों को बुलाने की अनुमति होगी. अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी. मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यलयों के संचालन को लेकर निर्देश जारी किया गया है. साथ ही मास्क की अनिवार्यता रखी गई है. आवागमन के लिए सभी को अपने निजी वाहनों का उपयोग करना होगा. संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय तक जाने वाली बसों का संचालन नहीं होगा. बाहरी व्यक्ति मंत्रालय और विभागाध्यक्षों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स, इन सब्जेक्ट्स से 12th पास होना जरूरी
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 210 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों की मौत छत्तीसगढ़ में हो रही है. 9 अप्रैल से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.
1 तिहाई कर्मचारी ही मंत्रालय आ सकेंगे
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय में ड्यूटी को लेकर यह निर्देश जारी किया गया है. यहां नए निर्देश के मुताबिक अब 1 तिहाई कर्मचारी ही मंत्रालय आ सकेंगे. जबकि अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी.