छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिये गांधी जी के प्रेरणादायक विचारों को, जीवन में करिये इसका अनुकरण - Father of the Nation Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. बापू के ये विचार हमेशा से अनुकरणीय थे और रहेंगे. तो आइए डालते हैं एक नजर बापू के प्रेरणादायक विचारों पर.

Father of the Nation Mahatma Gandhi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

By

Published : Oct 1, 2021, 10:25 PM IST

रायपुर :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. बापू के ये विचार हमेशा से अनुकरणीय थे और रहेंगे. तो आइए डालते हैं एक नजर बापू के प्रेरणादायक विचारों पर.

  • विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.
  • भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं?
  • पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.
  • हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो कई परिणाम नहीं होगा.
  • दुनिया हर किसी के जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं.
  • मैं सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूं, ना की उनकी गलतियों को गिनता हूं.
  • व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
  • कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है. ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
  • धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है. गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में है, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
  • आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है. हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.
  • किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.
  • कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है. यह तो बहादुर की निशानी है.
  • स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details