रायपुर : कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीम ने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिन दुकानों में शासन की ओर से जारी मानकों पर फटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं किया गया था, उनके ऊपर कार्रवाई की गई. उन्हें नोटिस दिया गया. इसका जवाब 3 दिनों के भीतर नहीं देने पर संबंधित दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, 14 दुकानों को थमाया नोटिस - cracker shop
कलेक्टर ने रायपुर के पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया.
बता दें कि शासन की ओर से जारी नियमों के मुताबिक लाइसेंस में दिए नियमों का पालन और सुरक्षा के उपाय मानक के अनुसार नहीं किए जान पर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं शासन की ओर से जारी मानकों में पटाखों का भंडारण उचित तरीके से नहीं करने, बिजली का तार अंडर ग्राउंड नहीं करने, पानी, रेत और अग्निशमन यंत्र का प्रबंध नहीं करने पर कई दुकानों के ऊपर कार्रवाई की गई.
इन दुकानों पर कार्रवाई
शहर के घनी आबादी में स्थित स्थाई पटाखा दुकानों की जांच कर उन्हें नोटिस दिया गया. जांच टीम में एसडीएम प्रणव सिंग, पुलिस अधीक्षक (शहर) डीसी पटेल, तहसीलदार अमित बेक, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.