रायपुर:सेंट्रल जेल के एक कैदी ने दूसरे कैदी पर धारदार ब्लेड से हमला किया है. कैदी की हालत बेहद गंभीर है, जिसका इलाज DKS हॉस्पिटल में चल रहा है.
एक कैदी ने दूसरे कैदी पर धारदार ब्लेड से हमला किया है घटना सोमवार सुबह की है, जहां बिलासपुर निवासी रंजीत सिंह (25 साल) जो 4 साल से सजा काट रहा है. उसके ऊपर अचानक 'टीटू' नाम के एक कैदी ने धारदार ब्लेड से हमला बोल दिया.
परिजनों ने सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. परिजनों ने कहा कि घटना सुबह की है, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें किसी प्रकार की जानकरी नहीं दी. वहीं जेल के अंदर इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी इस तरह की घटना हो रही है. अगर कुछ हो जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?
पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी का 'भारत सर्वश्रेष्ठ' के खिताब से सम्मान
कैदी की बहन रूपा सिंग ने बताया कि हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी जेल प्रशासन की ओर से नहीं मिली है. जब हमारे भाई का इलाज हो गया, तो उसने किसी के पास से फोन मांगकर हमें दोपहर 3 बजे सूचित किया, जिसके बाद हम बिलासपुर से दौड़े-दौड़े यहां पहुंचे हैं.