रायपुर:लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले गए.
अपडेट
7 बजे तक
- सरगुजा में 73.95 फीसदी मतदान
- रायगढ़ में 73.56 फीसदी मतदान
- जांजगीर-चांपा में 65.08 फीसदी मतदान
- कोरबा में 73.15 फीसदी मतदान
- बिलासपुर में 62.26 फीसदी मतदान
- दुर्ग में 66.95 फीसदी मतदान
- रायपुर में 64.60 फीसदी मतदान
- 4 बजे तक 55.29% फीसदी मतदान. सरगुजा में 59.72%, रायगढ़ में 58.93%, जांजगीर-चांपा में 55.22%, कोरबा में 56.50%, दुर्ग में 54.30%, रायपुर में 52.73% वोटिंग.
- पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया मतदान.
- रायगढ़ के खरसिया में BSF के जवान और महिला के बीच विवाद. थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ मतदान.
- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी ने पत्नी और कोटा से विधायक रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी के साथ किया मतदान.
- रायगढ़ में कांग्रेस एजेंट नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. पीठासीन अधिकारी ने कार्रवाई की.
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोरीशंकर अग्रवाल ने किया मतदान.
- रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे, दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल, रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया, सरगुजा से कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह, बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव ने डाला वोट.
- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंज्ञी राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने डाला वोट.
- बिलासपुर और बेमेतरा में दूल्हों ने किया मतदान.
- मुंगेली में लोरमी इलाके के डुमरहा गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.
- भाजपा नेता ओपी चौधरी ने मतदान किया.
- बिलासपुर के बूथ नंबर 15 पर EVM हुई खराब.मतदाता हुए परेशान.
- सरगुजा के मतदान केंद्र 199 पर ईवीएम खराब.अभनपुर में भी 7.30 तक नहीं शुरू हुआ मतदान.
- रायपुर के आदर्श मतदान केंद्र के दो बूथों 25 और 28 में मशीन खराब होने से नहीं शुरू हो पाया मतदान
- कोरबा में भी बूथ क्रमांक 73 और 68 में EVM में खराबी, नहीं शुरू हो पाया मतदान.
- बिलासपुर में भी कई पोलिंग बूथ पर मशीन में आई खराबी.
- सुब्रत साहू ने परिवार समेत किया मतदान, कहा- खराब मशीनों को सुधारा गया.
- राजधानी रायपुर के कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब, जांजगीर में भी ईवीएम खराब होने से देर से शुरू हुआ मतदान.
- बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ मे मतदान केंद्र पर नहीं हो रहा नियमों का पालन, मतदाता ले रहे हैं VVPAT की फोटो.
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 और सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं.
कुछ जरूरी जानकारियां-
- इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 और सरगुजा में 2153 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
- तीसरे चरण के निर्वाचन वाले सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं.
रायपुर लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर-
- रायपुर में पुरुष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 662 है.
- 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन लाख आठ हजार 216, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 98 हजार 456, 40 से 49 आयु वर्ग वाले 21 लाख 11 हजार 108, 50 से 59 आयु वर्ग वाले 12 लाख 71 हजार 161, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 65 हजार 477, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 876, 80 से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 914 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 51 पुरुष मतदाता हैं.
- रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं.
- इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859 है.
- वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 276, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, 80 से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 और 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78 हैं.
- यहां तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं.