रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने साल 2017 से 2019 तक शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा पेश करने की मांग की.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया जवाब
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने साल 2017 से 2019 तक शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा पेश करने की मांग की.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया जवाब
जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'यह संवेदनशील विषय है सरकार शिशु मृत्यु दर में कमी का प्रयास कर रही है. टीएस सिंहदेव ने सदन में आंकड़े भी पेश किए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 में शिशु मृत्यु दर 14.24 फीसदी था जबकि यह 2018 में 18.63 था, लेकिन साल में शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा घटकर 16.66 फीसदी पहुंच गया.
लोगों को किया जाएगा जागरुक
टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. ताकि शिशु के बीमार होने पर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जिससे मृत्यु दर में कमी लाई जा सके.