छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट डायवर्ट, सांसद सुनील सोनी भी विमान में थे सवार - Raipur Indigo flight diverted to Hyderabad from Raipur

रायपुर में भारी बारिश की वजह से इंडिगो की फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई. उसे हैदराबाद की ओर डायवर्ट करना पड़ा. रात 9 बजे के बाद फ्लाइट को रायपुर के लिए रवाना करने की खबर सामने आई है.

Indigo flight diverted due to heavy rain in Raipur
रायपुर में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट डायवर्ट

By

Published : Aug 10, 2022, 12:04 AM IST

रायपुर: रायपुर में भारी बारिश की वजह से एक फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी. फिर विमान को रायपुर से सीधे हैदराबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुबह से रायपुर में लगातार बारिश हो रही थी. शाम पांच बजे की फ्लाइट से रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रायपुर आने वाले थे. लेकिन मौसम की खराबी की वजह से फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट किया गया.




दिल्ली से लौट रहे थे सांसद सुनील सोनी: मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें शामिल होने सांसद सुनील सोनी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली गए हुए थे. शाम को दिल्ली से रायपुर की फ्लाइट में सांसद सुनील सोनी सभी वरिष्ठ नेता रायपुर आने के लिए बैठे. लेकिन सुबह से रायपुर राजधानी में मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट को हैदराबाद के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है. हैदराबाद से रात 9 बजे के बाद फ्लाइट को रायपुर भेजा जाएगा. ऐसा विमानन सूत्रों से मिली जानकारी पर कहा जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट को शाम काे रायपुर में लैंड करना था. मगर मौसम में आई खराबी की वजह से ये फ्लाइट हैदराबाद डायवर्ट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details