वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम रायपुर: रविवार को भारत ने पहले अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के लिए पिछले कई माह से अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाडियों ने कड़ी मेहनत की. लेकिन किसी भी खेल में जीत के लिए सबसे अहम होती है खिलाड़ियों की फिटनेस. जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ साथ टीम के कोच और फिजियो विशेषज्ञ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस ऐतिहासिक जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी अकांक्षा की अहम भूमिका रही है.
नीरज चोपड़ा और भारतीय टीम के साथ आकांक्षा सत्यवंशी अकांक्षा ने संभाली टीम को फिट रखने की जिम्मेदारी: अंडर19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को फिट रखने की जिम्मेदारी अकांक्षा को मिली थी. वर्ल्ड कप सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को कोई सीरियस इंजरी न हो, आकांक्षा ने इसका बेहद ख्याल रखा. वह पिछले 5 महीनों से टीम इंडिया के साथ हैं. इस दौरान अकांक्षा ने टीम के सभी खिलाड़ियों के फिटनेस की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला.
ऐसे हुई आकांक्षा के करियर की शुरूआत: आकांक्षा ने बैचलर्स की पढ़ाई रायपुर मेडिकल कॉलेज से की और मास्टर्स की डिग्री कटक से हासिल की. साल 2019 में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी अकांक्षा ने काम किया है. जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने दिया मौका: आकांक्षा के अच्छे काम की वजह से उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने बुलाया. उन्हें सीनियर टीम हैंडल करने का मौका मिला. जिसके बाद उन्होंने बतौर असिस्टेंट फिजियो एक्सपर्ट काम किया. इंडिया की मेन टीम के साथ आकांक्षा ने काम किया. इंडिया की स्टार फीमेल क्रिकेटर्स मिताली के साथ भी वे रहीं है.
यह भी पढ़ें:Budget Session 2023: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अडाणी समूह, जाति गणना, महिला विधेयक का मुद्दा उठाया, सरकार ने मांगा सहयोग
क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम: अंडर19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में BCCI ने भी अपना पिटारा खोल दिया है. BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है. जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी.
बॉलीवुड फिल्म के लिए भी अकांक्षा ने किया काम: आकांक्षा ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू में भी ऑफ स्क्रीन फिजियो एक्सपर्ट के तौर पर काम किया है. फिल्म में कुछ सींस के लिए एक्ट्रेस को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की तरह की शॉट्स शूट करना था. जिसके लिए आकांक्षा ने ही तापसी को फिजियो पर गाइडेंस दिया था.