रायपुरः भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 31 जुलाई 2020 के मध्य की रद्द हुई नियमित गाड़ियों की रिफंड अवधि में बढ़ोतरी की है. रेलवे ने रिफंड की अवधि 9 महीने तक बढ़ा दी है. यह नियम पीआरएस काउंटर से खरीदे गए टिकटों के लिए है.
रायपुरः रेलवे ने टिकट रिफंड की अवधि बढ़ाकर 9 महीने की - रेलवे ने बढ़ाई टिकट रिफंड की अवधि
भारतीय रेलवे ने कोरोना संक्रमण के कारण 31 मार्च तक सभी ट्रोनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. साथ ही ट्रेनों के रिफंड के लिए भी टिकट काउंटर पर भीड़ ना हो उसके लिए नियमित गाड़ियों को रद्द कर दिया था.
9 महीने के भीतर होगा रिफंड
21 मार्च से 30 जुलाई 2020 के मध्य ट्रेनों के टिकटों पर काउंटर से रिफंड की अवधि 3 दिन/72 घंटे के स्थान पर यात्रा तिथि से 9 महीने के भीतर कर दी है. जिन रेल यात्रियों के रिफंड को पहले यात्रा तिथि के 6 माह के बाद जमा करने के कारण अस्वीकार किया था. उन सभी रेल यात्रियों के भी रिफंड पर विचार किया जा रहा है.वहीं रेल यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या आगे बढ़ाई जा रही है.
पढ़ें-रायपुर: रेलवे ट्रैक मरम्मत के चलते खुर्सीपार रेलवे फाटक रहेगा बंद
दुर्ग कानपुर दुर्ग के लिए सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के बेहतरीन यात्रा सुविधा के लिए दुर्ग कानपुर दुर्ग के मध्य अतिरिक्त सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08204 कानपुर दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी 2016 अगली सूचना तक चलेगी. साध ही दुर्ग नौतनवा दुर्ग के मध्य सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.