रायपुर:देश में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार (Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar) ने कहा कि भारतीय नौसेना का लक्ष्य 2047 तक आत्मनिर्भर बनना है. उन्होंने कहा कि नौसेना में करीब 3000 अग्निवीर पहुंच गए हैं जिनमें से 341 महिलाएं हैं. साल 1971 में भारत पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. इस दौरान पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. Indian Navy Day 2022
ऑपरेशन ट्राइडेंट(operation trident) :3 दिसंबर 1971 की रात को भारतीय नौसेना की शिप मुंबई छोड़ रही थी लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि पाकिस्तान की एक पनडुब्बी पीएनएस हंगोर उनपर हमला करने के लिए इंतजार कर रही है. इसी बीच पाक पनडुब्बी में तकनीकि दिक्कत के कारण उन्हें समुद्र की सतह पर आना पड़ा. जिसके बाद भारतीय नौसेना को पाकिस्तानी पनडुब्बी के दीव के तट के इर्द गिर्द चक्कर लगाने का पता चला.