रायपुर: नवा रायपुर के Shaheed Veer Narayan Singh Stadium में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन (online cricket ticket from january 12) शुरू हो जाएगी. भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियां पूरी तेजी से की जा रही है.india new zealand match in chhattisgarh
शनिवार को स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा. कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर बनाने का सुझाव दिया. बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
मैच की तैयारियों को लेकर चर्चा:बैठक में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से सहयोग पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बात की. स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वॉलंटियर्स और सुरक्षा पर चर्चा की गई. मैच के दौरान सभी एंट्री गेट्स पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. स्टेडियम की फ्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह LED लगा दी गई है.
मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए जरूरी तैयारियों पर भी बैठक में बात हुई. पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाइट के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन, उपकरणों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगों और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह साइन लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई.
अजहरुद्दीन ने भूपेश बघेल से की मुलाकात:इससे पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रायपुर में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने पर अजहरुद्दीन ने सीएम को बधाई भी दी. साथ ही छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की थी.