India Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक, डीआईजी कमलोचन कश्यप राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए
India Independence Day 2023 स्वतंत्रता दिवस 2023 पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को कई स्पेशल मेडल्स और पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन पुरस्कारों की घोषणा की है. DIG Kamlochan Kashyap Got President Medal
छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक
By
Published : Aug 14, 2023, 4:32 PM IST
नई दिल्ली/रायपुर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक और पुलिस पदक पुरस्कारों की घोषणा की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 230 वीरता पदक और 954 पुलिस पदकों की घोषणा की है. इन पुरस्कारों में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक यानी की पीपीएमजी पुरस्कार भी शामिल है. सीआरपीएफ के अधिकारी लोकराकपाम इबोम्चा सिंह को पीपीएमजी (President Police Medal for Gallantry) मेडल से सम्मानित किया जाएगा. लोकराकपाम इबोम्चा सिंह ऐसे इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें इस पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह उनके सेवाकाल का दूसरा पदक है. इसके लिए जिन अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा उनमें 82 राष्ट्रपति पुलिस पदक और 642 सरहानीय सेवा के लिए मेडल्स शामिल है.
छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित: इस बार पुलिस पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को चुना गया है. जिनमें दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप का चयन राष्ट्रपति पदक के लिए हुआ है. उन्हें पुलिस फोर्स में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. जबकि 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक का सम्मान
कमलोचन कश्यप, डीआईजी, दंतेवाड़ा रेंज
ये पुलिसकर्मी पुलिस वीरता पदक से होंगे सम्मानित
लक्ष्मण केंवट, निरीक्षक, कांकेर
मोहित गर्ग, भापुसे, 19वीं वाहिनी,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल, जगदलपुर
सराहनीय सेवा मेडल के लिए इन पुलिसकर्मियों को चुना गया: जिन पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल के लिए चुना गया है. उनमें डीआईजी वर्ग में नेहा चंपावत का नाम है. जबकि कमांडेंट लेवल पर सर्जन राम भगत और कमांडेंट प्रकाश टोप्पो को चुना गया है. एएसपी भावना पांडे का भी चयन सराहनीय सेवा मेडल के लिए किया गया है. एसआई गणपत प्रसाद पांडे और कंपनी कंमांडर तलेश्पर मिंज भी इस पुरस्कार के लिए चुने गए हैं. सहायक कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा और प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी को भी उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर वेद कुमार मंडावी और आरक्ष के तौर पर शैलेंद्र सिंह का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.