Independence Day: छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न, सीएम बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, इन जिलों में होगा खास कार्यक्रम
Independence Day पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर जानिए सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश के गणमान्य व्यक्ति कहां झंडा फहराएंगे.
छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न
By
Published : Aug 14, 2023, 10:09 PM IST
|
Updated : Aug 15, 2023, 6:42 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला मुख्यालय में झंडा फहराएंगे.
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम: रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड के कार्यक्रम पर सबकी नजरे टिकी हैं. मंगलवार सुबह 9 बजे यहां सीएम भूपेश बघेल तिरंगा झंडा फहराएंगे. उसके बाद सीएम बड़ा एलान कर सकते है. चुनावी साल में लोगों को उम्मीद है कि सीएम कोई जनहितकारी घोषणा कर सकते हैं. रायपुर परेड ग्राउंड में अर्धसैनिक बल, छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बलों की टुकड़ी मार्च पास्ट मे हिस्सा लेगी. इसके अलावा एनसीसी का ब्वॉयज और गर्ल विंग भी परेड में नजर आएगा. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस का बैंड भी परफॉर्म करेगा.खास तौर पर महिला बैंड दल बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देंगी.
जानिए कौन नेता कहां फहराएगा तिरंगा
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे: बेमेतरा
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग:
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर: कबीरधाम
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत: राजनांदगांव
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया: बालोद
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल: रायगढ़
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम: कोण्डागांव
उद्योग मंत्री कवासी लखमा: सुकमा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार: मुंगेली
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया: जांजगीर-चांपा
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत: कोरबा
संसदीय सचिव रेखचंद जैन: दंतेवाड़ा
संसदीय सचिव सेवनलाल चन्द्राकर: महासमुंद
संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह: बिलासपुर
संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी: कांकेर
संसदीय सचिव यूडी मिंज: जशपुर
संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय: बलौदाबाजार भाटापारा
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय: गरियाबंद
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े: कोरिया
संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव: बस्तर
राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम: सूरजपुर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा से लेकर बिलासपुर तक सुरक्षा टाइट है. इसके अलावा दुर्ग और छत्तीसगढ़ राज्य से सटे जितने जिले हैं वहां पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.