छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IND vs NZ: Rohit Sharma ने 3 साल बाद वनडे शतक जड़ा, पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, छक्का मारने का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा

India vs NZ 3rd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है. रोहित शर्मा अब वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा है.

India vs NZ 3rd ODI
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

By

Published : Jan 24, 2023, 5:20 PM IST

रायपुर: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए इंदौर का होल्‍कर स्‍टेडियम लकी साबित हुआ है. हिटमैन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में करीब तीन साल का सूखा खत्‍म करते हुए शतक जमाया. 35 साल के रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में केवल 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की है.

3 साल बाद शतक जड़ा:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जबरदस्त फॉर्म में दिखे. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 3 साल बात वनडे शतक जड़ा है. रोहित ने रिकी पोंटिंग के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में शतक पूरा किया. रोहित ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े.

रोहित ने जड़ा 30वां शतक: इससे पहले रोहित शर्मा ने जनवरी 2020 में बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. 1101 दिन बाद रोहित शर्मा ने सेंचुरी जमाई है. रोहित की यह वनडे करियर की 30वीं सेंचुरी है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 46 शतक लगाए हैं.

सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा: रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. हिटमैन अब वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए है. भारतीय टीम के इस शानदार बल्लेबाज ने श्रीलंका के बल्‍लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा. सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 270 छक्‍के मारे थे.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी: रोहित शर्मा का शतक ऐसे समय में आया है, जब 2023 का एकदिवसीय विश्व कप बहुत करीब है. हिटमैन का शतक टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है. रोहित शर्मा अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के साथ सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. यह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के दबदबे को भी साबित करता है, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी भारत के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details