रायपुर : राजधानी के रेलवे स्टेशन में नवरात्रि को देखते हुए 6 से 14 अप्रैल तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. नवरात्रि के समय रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से स्टेशन में सादी वर्दी और वर्दी में गश्त लगा रही है ताकि रेलवे स्टेशन में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे.
इस वजह से बढ़ाई गई रायपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
नवरात्रि को देखते हुए 6 से 14 अप्रैल तक रायपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई. सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से स्टेशन में सादी वर्दी और वर्दी में गश्त लगा रही है.
बढ़ाई गई रायपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
दरअसल, नवरात्रि में ट्रेनों में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो जाता है. श्रद्धालु ट्रेन से डोंगरगढ़ और मैहर दर्शन करने जाते हैं और इस भीड़ भाड़ का फायदा चोर उठाते हैं.
रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की चेकिंग समय-समय पर डाग स्क्वॉड से कराई जा रही है. साथ ही प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.