छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में रायपुर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, तीन सेक्टर में बांटी शहर की यातायात व्यवस्था - raipur news

त्योहारी सीजन को देखते हुए रायपुर में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. शहर के प्रमुख बाजार एवं मार्गों पर आईटीएमएस और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं प्रमुख बाजारों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. शहर की यातायात व्यवस्था सुगम सुचारू बनाने को लेकर 3 सेक्टर में बांट कर नई व्यवस्था शुरू की गई है.

increased vigil in the city
शहर में बढ़ाई गई चौकसी

By

Published : Oct 11, 2021, 10:35 PM IST

रायपुर : त्योहारी सीजन (festive season) को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था (traffic system) को सुगम सुचारू बनाए रखने यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता के लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 07714247119 जारी किया है. साथ ही प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर सुगम और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. त्योहारी सीजन के दौरान आम नागरिक अधिक संख्या में शहर के बाजारों में खरीदारी करने आते हैं. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी दबाव होता है और कभी-कभी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है.


लोगों को यहां करने होंगे वाहन पार्क

त्योहारी सीजन के दौरान 3 सेक्टरों में बांटकर यातायात व्यवस्था बनाई गई है. इसमें सेक्टर 1 में एमजी रोड केके रोड रामसागर पारा तेलघानी नाका फाफाडीह आमापारा बाजार क्षेत्रों को रखा गया है. इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले नागरिक अपना वाहन मल्टी स्टोरी पार्किंग शारदा चौक के पीछे पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे. वहीं सेक्टर 2 में मालवीय रोड सदर बाजार रोड बैजनाथ पारा कंकालीपारा पुरानी बस्ती शास्त्री बाजार एवं शास्त्री चौक क्षेत्र रखा गया. इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले नागरिक अपना वाहन गांधी मैदान हिंदी स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे. जबकि सेक्टर 3 में पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर पीली बिल्डिंग, दलदल सिवनी, लोधी पारा अनुपम नगर तेलीबांधा बाजार क्षेत्र को रखा गया है. तीसरे सेक्टर में आने वाले नागरिक अपना वाहन पंडरी कपड़ा मार्केट के सामने खाली मैदान और सिटी सेंटर मॉल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.


पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में अत्यधिक संख्या में लोगों की खरीदारी के लिए आने पर शहर की यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ता है. सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस निरंतर कार्य करता रहता है. किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा से बचने के लिए वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर खरीदारी करें. यातायात संबंधी असुविधा होने पर यातायात पुलिस रायपुर के हेल्पलाइन नंबर 07714247119 पर कॉल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details