रायपुर:अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों शव फंदे से लटके मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फांसी पर लटके मिले
घटना आज सुबह की है. अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री में एक परिवार के पांच लोगों का शव मिला. परिवार के मुखिया कमलेश साहू का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. मकान के दूसरे कमरे में मृतक की मां, पत्नी और दो बच्चों का भी शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. मृतक परिवार के पड़ोसियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. एक ही परिवार के पांच लोगों के इस तरह शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.