छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर: डॉक्टरों के अनुबंध वर्ष और बांड की राशि में हो सकती है कमी - डॉक्टरों के अनुबंध वर्ष और बांड की राशि में कमी

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. डॉक्टरों के अनुबंध वर्ष और बांड की राशि में कमी हो सकती है

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर

By

Published : Dec 9, 2021, 11:07 PM IST

रायपुर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. डॉक्टरों के अनुबंध वर्ष और बांड की राशि में कमी हो सकती है. अब 25 लाख की जगह 15 लाख के बांड भरने पर विचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए यह बात कही है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. एमबीबीएस के 2 वर्ष के अनुबंध को एक बार कम करने पर भी विचार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

ईटीवी भारत ने इस खबर को 7 दिसंबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद गुरुवार को इस मामले में मंत्री ने संज्ञान लेकर. इस संदर्भ में विचार किए जाने की बात ट्वीट के जरिए की है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि 'प्रदेश के Under Graduation (MBBS) विद्यार्थियों के लिए 2 वर्ष के अनुबंध (BOND) व्यवस्था को 1 वर्ष एवं स्नातकोत्तर Post Graduation के अनुबंध राशि को ₹25 लाख की जगह ₹15 लाख का संशोधन करने पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है. इस विषय में जैसे ही निर्णय लिया जाता है. सभी को सूचित किया जाएगा. प्रदेश में मेडिकल विद्यार्थी अनुबंध को लेकर अपनी मांग रखते रहे हैं.चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा यह जानकारी सभी विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक संदेश है

ABOUT THE AUTHOR

...view details