छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: नगर निगम ने होलिका दहन की उठवाई राख

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कई दिन बीत जाने के बाद भी शहर के अनेक स्थानों पर होलिका दहन की राख पड़ी हुई थी. लोगों की शिकायत के बाद ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. नगर निगम ने राख की सफाई करवाई है.

By

Published : Apr 2, 2021, 2:52 PM IST

Municipal employee
नगर निगम कर्मचारी

रायपुर:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कई दिन बीत जाने के बाद भी शहर के अनेक स्थानों पर होलिका दहन की राख पड़ी हुई थी. लोगों की शिकायत के बाद ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. नगर निगम ने साफ-सफाई करवा दी है.

नगर निगम के कर्मचारियों ने की होलिका दहन के अवशेषों की सफाई

कोरबा: मास्क न पहनने वालों से निगम ने वसूले 1 लाख

लोगों ने ली चैन की सांस

रायपुर से महादेव घाट जाने वाले रास्ते पर होलिका दहन के बाद बची हुई राख के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. लोगों का कहना था कि पता नहीं और कितने दिन ये राख पड़ी रहेगी. ETV भारत की टीम ने इस कार्य में काफी मदद की. सभी ने ETV भारत को धन्यवाद दिया है. वहीं सड़क पर चलने वाले लोगों ने भी राहत की सास ली है.

धमतरी नगर निगम: 430 में 210 कर्मचारी ठेके पर, आधे से ज्यादा पद खाली

आवागमन हुआ चालू

सड़क पर लोगों का आवागमन चालू हो गया है. सड़क पर होली की राख पड़े होने के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा था. जो राख के उठने के बाद सामान्य हो गया है. अब ट्रैफिक जाम की स्थिति भी नहीं बन रही है. इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कुछ ज्यादा रहता है. आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन लोग शहर आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details