छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नियम कायदे ताक पर रख मनाही के बावजूद सकरी में कचरा डंप कर रहा नगर निगम

पर्यावरण संरक्षण मंडल की मनाही के बाद भी नगर निगम ने कचरा फेंकना बंद नहीं किया है. ग्रामीणों ने मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है.

ग्रामीण

By

Published : Jul 11, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 11:52 AM IST

रायपुर: हाईकोर्ट ने नगर निगम को सरोना में कचरा डंप न करने का आदेश दिया था. इसके बाद निगम कमिश्नर ने पर्यावरण सचिव को पत्र लिख सकरी में कचरा डंप करने की अनुमति मांगी थी, जिसपर पर्यावरण मंडल ने अभी तक कोई जबाव नहीं दिया है, लेकिन निगम ने वहां कचरा डंप करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सकरी के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहां रहने वाले लोगों ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सकरी में कचरा डंप करना बंद नहीं किया गया तो वे विधानसभा के सामने आंदोलन करेंगे.

ग्रामीणों ने दी विधावसभा के घेराव की चेतावनी

इधर, पत्र लिखने के एक दिन बाद ही पर्यावरण संरक्षण मंडल ने सकरी में कचरा डंप करना नियमों के खिलाफ बताते हुए डंपिंग के लिए मना कर दिया था. जबकि निगम के कर्मचारी कमिश्नर के पत्र लिखते ही वहां कचरा फेंकने लगे थे. अब पर्यावरण संरक्षण मंडल की मनाही के बाद भी नगर निगम ने कचरा फेंकना बंद नहीं किया है.

विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी
आसपास के प्रभावित लोगों ने निगम को तत्काल वहां कचरा फेंकना बंद करने को कहा है. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे और इसकी सारी जवाबदारी पर्यावरण मंडल और नगर निगम प्रशासन की होगी.

Last Updated : Jul 11, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details