छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: IAS रेणु पिल्ले को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी - स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़

IAS रेणु जी पिल्ले को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) की जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने रेणु जी पिल्ले को ये जिम्मेदारी सौंपी है.

IAS Renu G pillay
IAS रेणु जी पिल्ले

By

Published : Aug 31, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 3:02 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) की जिम्मेदारी IAS रेणु जी पिल्ले को सौंपा गया है. राज्य शासन ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया है.

IAS रेणु जी पिल्ले अब निहारिका बारिक के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी. रेणु जी पिल्ले अभी तक एसीएस चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के डीजी का एडिशनल चार्ज संभाल रही थी.

अब IAS रेणु पिल्ले स्वास्थ्य विभाग के एसीएस की भी जिम्मेदारी संभालेंगी है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डॉक्टर कमलप्रीत के हस्ताक्षर से जारी हुआ है.

सचिव लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रभार से मुक्त

रेणु पिल्ले के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग का प्रभार लेने की तारीख से निहारिका बारिक सचिव लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रभार से मुक्त हो जाएंगी.

निहारिका बारिक जा रही जर्मनी

IAS रेणु जी पिल्ले जिस दिन स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) का जिम्मा संभालेंगी, उसी दिन से निहारिका बारिक सचिव स्वास्थ्य विभाग के प्रभार से मुक्त हो जाएंगी. बता दें, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक दो साल के चाइल्ड केयर लीव पर जा रही हैं. वो अपने हसबैंड के साथ जर्मनी जा रही हैं.

1991 बैच की IAS

IAS रेणु जी पिल्ले 1991 बैच की हैं. वे प्रशासनिक क्षमता और ईमानदार छवि के लिए पहचानी जाती हैं. वे इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details