छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पति ने पत्नी को मारी गोली, एम्स में इलाज जारी, आरोपी पति गिरफ्तार - रायपुर में फायरिंग

husband shot wife in Raipur राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. पत्नी को घायल अवस्था में रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है. Raipur News

Fairing in raipur
रायपुर में फायरिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 9:04 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में गोल चौक के पास गोलीबारी की घटना सामने आई है. आरोपी पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी के ऊपर लाइसेंसी पिस्टल से दो गोली चला दी. घटना शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को पिस्टल सहित अरेस्ट कर लिया है. आगे की कार्रवाई डीडी नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है.

रायपुर के डीडी नगर में फायरिंग: डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि "डीडी नगर थाना अंतर्गत गोल चौक के पास पति ने अपनी पत्नी को गाली गलौज करते हुए लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी. आरोपी पति का नाम शुभांकर नंदी, जो पेशे से एलआईसी का एजेंट है. घायल पत्नी का नाम अस्मिता नंदी है. रायपुर एम्स हॉस्पिटल में घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला के दाहिने और बाएं हाथ पर गोली लगी है."

पति ने पत्नि को क्यों मारी गोली?: घायल पत्नी के बयान के मुताबिक, उसका पति शक्की किस्म का आदमी है और अपनी पत्नी के साथ हमेशा गाली-गलौज व मारपीट करते रहता था. आरोपी की पत्नी अपने बच्चों को ट्यूशन में छोड़कर आने के बाद घर के हाल में टीवी देखने के लिए बैठी हुई थी. इस दौरान पति अपनी पत्नी से विवाद करने लगा और इसी दौरान लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी पर दो फायर कर दिया.

आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार:घटना के बाद रायपुर की डीडी नगर पुलिस ने आरोपी पति को पिस्टल सहित अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोप आगे की कार्यवाही डीडी नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है.

रायपुर में कट्टा और कारतूस से कौन बनने वाला था शिकार, पुलिस ने वारदात से पहले रंगे हाथों दबोचा
बीजापुर में नक्सली बलराम वाचम ने किया सरेंडर, नक्सलियों की प्रताड़ना से था परेशान
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details