रायपुर:लोहे को लोहा ही काटता है. यह फॉर्मूला कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में भी अपनाया गया है. कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए उसी वायरस का सहारा लिया गया, जो संक्रमित कर रहा है. जिंदा वायरस को निष्क्रिय कर वैक्सीन को तैयार किया गया है. यह शरीर में पहुंचकर एंटीबॉडीज विकसित करता है.
1. सबसे पहले वायरस के जेनेटिक कोड से पता लगाया जाता है कि कोशिकाओं से क्या विकसित होगा. इसके बाद उसे लिपिड में कोट किया जाता है, जिससे वो शरीर की कोशिकाओं में आसानी से प्रवेश कर सके.
2. वैक्सीन कोशिकाओं में एंट्री करती है और उन्हें कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन पैदा करने के लिए प्रेरित करती है.
3. यह रोग प्रतिरोधी प्रणाली को एंटीबॉडी पैदा करने और टी-सेल को एक्टिव करने के संकेत देती है, जिससे संक्रमित कोशिकाओं को खत्म किया जा सके.
4. इस तरह मरीज कोरोना वायरस से लड़ता है. एंटी बॉडी और टी-सेल संक्रमण को खत्म करती है.
इस तरह वैक्सीन को मरीज के शरीर में प्रवेश करवाकर उसे कोरोना वायरस से संक्रमण से लडने के लिए तैयार किया जाएगा.
किसने किया था टीके का अविष्कार?
इससे पहले भी भारत और कई देशों में वैक्सीन या टीकाकरण को संक्रामक बीमारियों के लिए कारगर माना गया है. प्लेग, हैजा, चेचक जैसी बीमारियों के लिए टीके का ही अविष्कार किया गया था. चेचक, पोलियो और टिटनेस जैसे रोगों से निजात टीकाकरण से ही मिली थी. चेचक दुनिया की पहली बीमारी थी, जिसके टीके की खोज हुई. 1976 में अंग्रेज चिकित्सक एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीके का आविष्कार किया था. किसी भी संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत ही प्रभावी और कारगर उपाय है.
पढ़ें:शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां
रेबीज भी एक ऐसी बीमारी है, जिसका संक्रमण जानलेवा होता है. प्रसिद्ध फ्रेंच वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफल परीक्षण किया था. उनकी इस खोज ने मेडिकल की दुनिया में क्रांति ला दी और मानवता को एक बड़े संकट से बचा लिया था. उन्होंने डिप्थेरिया, टिटनेस, एंथ्रेक्स, हैजा, प्लेग, टाइफाइड, टीबी समेत कई बीमारियों के लिए टीके विकसित किए थे.
वैक्सीन कई प्रकार की होती हैं. उसे बनाने की प्रक्रिया से निर्धारित होता है कि उसका प्रकार क्या होगा. उसके प्रकार से निर्धारित होता है कि वह कार्य कैसे करेगी.
लाइव वायरस वैक्सीन
यह वैक्सीन कमजोर वायरस का इस्तेमाल करती है. खसरा, कण्ठमाला और रूबेला के टीके इसके उदाहरण हैं. कम से कम सात जगहों पर इस प्रक्रिया से वैक्सीन बनाई जा रही है. हालांकि इनकी गहनता से जांच की जानी है.
लाइव वैक्सीन के विकास के लिए न्यूयॉर्क स्थित दवा कंपनी कोडजेनिक्स ने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है.