रायपुर: राजधानी के शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में 50 साल पहले बने शासकीय आवास को हाउसिंग बोर्ड ने तोड़ने का फरमान जारी किया है. करीब 20 लोगों को मकान तोड़े जाने का नोटिस भी भेजा गया है. जिसमें से 6 मकानों को तोड़ दिया गया है. सिंचाई कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि सरकार पहले मकान बना कर दे. उसके बाद इन मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.
सूत्रों की माने तो सिंचाई कॉलोनी में दिल्ली की तर्ज पर कनॉट प्लेस बनाने की योजना है. जिसके लिए मकानों को खाली कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह पूरा क्षेत्र करीब 19 एकड़ का है. इस 19 एकड़ जगह में 2 साल में 124 एचआईजी, 74 एमआईजी और 84 ईडब्ल्यूएस मकान बनेंगे. साथ ही व्यवसायिक कांप्लेक्स का भी निर्माण किया जाएगा. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन में सिंचाई मंत्री रहे पंडित श्यामाचरण शुक्ला ने राजीम और गरियाबंद में उस समय नहरों का जाल बिछाया जा रहा था. जिसमें काम कर रहे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की रहने के लिए साल 1970-71 में आवास का निर्माण कराया गया था.
पहले जगह आबंटित की जाए: स्थानीय
यहां रह रहे लोगों का कहना है कि सिंचाई कॉलोनी की जमीन लगभग 19 एकड़ में फैली हुई है. जिसमें से 40% जगह में सिंचाई कॉलोनी को बसाया गया और यहां की 60% जमीन अभी भी खाली पड़ी हुई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि 60% खाली पड़ी हुई जमीन पर पहले कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाए, उसके बाद इन कर्मचारियों को मकान खाली करने का नोटिस दिया जाए.