छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नया साल किनके लिए लकी, जानिए 2024 का वार्षिक राशिफल - 2024 का वार्षिक राशिफल

Horoscope for new year नया साल किन राशिवालों के लिए बेहद लकी रहने वाला है. किन लोगों के लिए उतार चढ़ाव बना रहेगा. एक क्लिक में जानिए अपना वार्षिक राशिफल new year 2024

Horoscope for new year
वार्षिक राशिफल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 2:42 PM IST

रायपुर: नए साल 2024 नई उम्मीदें और नया उमंग लेकर आ रहा है. ऐसे में हम आपको आपका राशिफल बताने जा रहे हैं. नया साल में किन राशि वाले लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और किन्हें सभंलकर रहना होगा. पंडित और ज्योतिषी प्रिया शरण त्रिपाठी ने वार्षिक राशिफल के बारे में बताया है. तो चलिए जानते हैं की आपके राशिफल में क्या छिपा है.

मेष राशि: वार्षिक राशिफल में सबसे पहले मेष राशि की बात करते हैं. मेष राशिवालों को अलर्ट रहने की जरूरत है. इस राशि के जातकों का नए साल में कुछ बुरा भी हो सकता है. सेहत खराब होने के साथ ही लाइफ पार्टनर को लेकर समस्या हो सकती है. लोन लेना पड़ सकता है. इसके अलावा इस राशि के जातक संतान को लेकर गंभीर रहेंगे. कई मामले में मेष राशिवालों को फायदे होंगे. कमाई अच्छी होने के साथ धन संपत्ति का बढ़िया योग बन रहा है. कई सुखद और आध्यात्मिक यात्राएं होंगी.

वृषभ राशि: वार्षिक राशिफल के तहत अब बात अगली राशि की. वृषभ राशि वाले जातक को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ सकता है. इस राशि वाले जातक को राहु के कारण परेशानी होगी. सिर और आंखों का रोग परेशान कर सकता है. वृष राशि वालों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आ सकता है. बृहस्पति के परिवर्तन से यह राशि के लोग प्रभावित होंगे

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. शुक्र आपके लिए छठे स्थान पर है जो कष्ट का कारक बना हुआ है. मिथुन राशि वाले लोगों का स्थान में परिवर्तन हो सकता है. जिसकी वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी परेशानी हो सकती है.

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए नया साल 2024 बेहतरीन साबित होने वाला है. समय काफी अच्चा रहेगा. लेकिन संबंधों के मोर्चे पर थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत होगी. सरकारी क्षेत्र में कामकाज बन सकते हैं. राहुल की वजह से कार्यक्षेत्र में परेशानी हो सकती है.

सिंह राशि: नए साल पर सिंह राशि वालों को विवादों से बचकर रहना होगा. सातवें स्थान पर शनि विचरण कर रहा है. जिसकी वजह से लाइफ पार्टनर या अफेयर से फायदा हो सकता है. सिंह राशि वालों को संतान के मोर्चे पर खुशखबरी मिल सकती है.

कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए साल 2024 में अलर्ट रहने की जरूरत है. कई तरह की यात्राएं करनी पड़ सकती है. इन यात्राओं से फायदा भी होगा. 12वें स्थान पर चंद्रमा मौजूद है जो राहत लेकर आएगा. लेकिन राहुल की वजह से धोखे मिल सकते हैं.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को नए साल पर कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इस राशि के जातकों के लिए मंगल ऊर्जा का कारक बनेगा. राहु की वजह से कर्ज और परेशानी की स्थिति बनेगी. तुला राशिवालों को किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना होगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को सेहत के मोर्चे पर जूझना पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है. दूसरे स्थान पर मंगल और सूर्य एक साथ रहेंगे. जिससे संपत्ति का लाभ मिल सकता है. घर और मकान की इच्छा पूरी होगी. गुरु चांडाल योग से सतर्क रहने की जरूरत है.

धनु राशि: धनु राशि के जातक इस साल ज्यादा क्रिएटिव दिखाई देंगे. परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके अलावा धनु राशि के जातकों को मंगल की वजह से काफी एनर्जी मिलेगी. अंहकार में इजाफा हो सकता है. इससे बचने की जरूरत है.

मकर राशि: मकर राशि के लोगों को इस साल नए दोस्त मिल सकते हैं. इस साल आप दार्शनिक मोड में जा सकते हैं. कुल मिलाकर मकर राशि वालों का नया साल 2024 बेहतर साबित होगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को निवेश के क्षेत्र में सतर्क रहने की जरूरत है. तेजी से गाड़ी चलाने से बचना होगा. दुर्घटना के योग बन रहे हैं. इस साल इस राशि के जातक क्रिएटिव रहेंगे.

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए साल 2024 बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस राशि के जातकों का सामाजिक सरोकार में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही खर्च में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

नए साल पर अपनों को भूलकर भी न करें ये चीजें गिफ्ट, रिश्तों में आ सकती है दरार
हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों के साथ नए साल के जश्न में डूबी दुनिया
साल 2024 में तीन राशियां रहेगी बहुत लकी, मिलेगा पैसा, पावर और संपत्ति
Last Updated : Jan 2, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details