रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा को धमकाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस केस को बेहद कम समय में सुलझा लिया है. पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश होकर लखमा ने सिविल लाइन कंट्रोल सेंटर में पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है. इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा ने पुलिस की जमकर तारीफ भी की है.
कवासी लखमा ने सीएसपी अभिषेक महेश्वरी, एसआई अजय झा, दो आरक्षक मेला राम और विक्रम वर्मा को सम्मानित किया है. लखमा ने पुलिस को यह सम्मान मंत्री को ब्लैकमेलिंग कर धमकाने वाले आरोपी को शिमला से गिरफ्तार कर रायपुर लाने के लिए दिया है.
सीबीआई अधिकारी बताकर दी थी धमकी
बता दें कि 29 दिसंबर को आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पीएसओ नोने सिंह बागरी ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि पीएसओ और मंत्री कवासी लखमा को अंकुश शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन पर सीबीआई का अधिकारी बताकर धमकी दी है. धमकी में आरोपी ने सीबीआई में किसी मामले में चल रहे जांच को दबाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की है., जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और 48 घंटे बाद आरोपी अंकुश शर्मा को शिमला के चौपाल गांव से गिरफ्तार किया.