कोरोना माहामारी के मद्देनजर गृह मंत्री देंगे मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन - सीएम भूपेश बघेल
कोरोना माहामारी से निपटने के लिए गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर:कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक माहामारी से निपटने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है. साहू ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है. इस माहामारी से निपटने के लिए हमें सामाजिक मोर्चे के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी आगे आना होगा. इसलिए मैंने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला किया है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 7:31 PM IST