छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

25 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, क्रियान्वयन समिति की लेंगे बैठक

25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राजस्थान के दौरे पर होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य विषय राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने संबंधित विषय रहेंगे.

tamradhawaj sahu in rajasthan
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Sep 24, 2020, 3:53 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 25 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर जाएंगे. वहां जाकर वे चुनावी घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक लेंगे.

राजस्थान के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य विषय राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने संबंधित विषय रहेंगे. घोषणा पत्र के अनुरूप कितने वादे पूरे किए जा चुके हैं, कितने प्रक्रियाधीन हैं और बाकी बचे हुए वादों को अमल में लाने की प्रक्रिया और इसके साथ ही प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

प्रदेश की गहलोत सरकार 2 अक्टूबर को अपने जन घोषणा पत्र की पूरी की गई घोषणाओं को जनता के सामने रखेगी. सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है. 25 सितंबर को राजस्थान के लिए बनाई गई मेनिफेस्टो इंप्लीमेंटेशन कमेटी के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू और डॉ. अमर सिंह जयपुर आएंगे. इस दौरान वे जन घोषणा पत्र कितना पूरा हुआ है, इसके बारे में जानकारी लेंगे.

इस कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अविनाश पांडे भी शामिल है. हालांकि, अविनाश पांडे को प्रदेश प्रभारी और सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर इस कमेटी में शामिल किया गया था. यह कमेटी 25 सितंबर को राजस्थान में मेनिफेस्टो कितना पूरा हुआ है, इसे लेकर चर्चा करेगी. 2 अक्टूबर को इस कमेटी के सामने रखे जाने वाली बात को ही जनता के सामने रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details