रायपुर : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली दौरे से रविवार को रायपुर पहुंचे. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है हम सब उसका सम्मान करते हैं.' साहू ने कहा कि 'पहले भी कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सभी लोगों ने इस बात को फिर से कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं'.
अयोध्या फैसले पर बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि, 'रहा सवाल छत्तीसगढ़ का तो देश में अनेकों बड़े विवाद हुए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में सदैव आपसी भाईचारा बना रहता है. यहीं पूंजी छत्तीसगढ़ के लिए सबसे बड़ी है. वहीं फैसले से पहले भी हमें उम्मीद थी कि यहां कोई घटना नहीं होगी फिर भी हमने अपनी तैयारी पूरी रखी थी'.
धान खरीदी पर केंद्र को घेरने की बनेगी रणनीति
धान खरीदी के मुद्दे पर दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री इस पर निर्णय करेंगे. क्योंकि अभी धारा 144 लगी है. इस कारण इसे स्थगित करना पड़ा'. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी निर्देशित किया है कि, 'अभी 15 तारीख तक किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करें, क्योंकि धारा 144 लागू है. अब आगे की तारीख को लेकर मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री भूपेश जैसे ही इस पर निर्देश देंगे उस हिसाब से हम आगे रणनीति तैयार करेंगे'.
रमन सिंह पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कसा तंज रमन सिंह पर साधा निशाना
कांग्रेस की ओर से आंदोलन को स्थगित किए जाने पर रमन सिंह की ओर से कांग्रेस की तारीफ की गई है. इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुटकी ली और कहा कि 'रमन सिंह क्या तारीफ करेंगे. हम लोगों को अपनी पार्टी के सिद्धांत के अनुसार जनता की पीड़ा जनता की आवश्यकता परेशानी इसके अनुसार निर्णय लेना है. डॉ रमन सिंह की सलाह की आवश्यकता नहीं है. हमारी पार्टी में काफी वरिष्ठ लोग हैं और उनसे ज्यादा अनुभवी हैं तो काम उसके अनुसार ही होगा'.
वहीं गृहमंत्री ने योग्य मंत्री का सम्मान मिलने पर कहा कि, 'मैं खुद नहीं जानता कि मैं कितना योग्य हूं. सम्मान पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. जनता के सहयोग की बदौलत मुझे सम्मान मिला है'.