छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुलेट पर सवार हो नये लुक में नजर आये Home Minister ताम्रध्वज साहू - तस्वीर के वायरल

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu ) का एक नया लुक (New look) सामने आया है. दरअसल, गृहमंत्री बुलेट की सवारी ( Riding on bullet) करते नजर आ रहे हैं.

Seen in a new look riding on a bullet
बुलेट पर सवार हो नये लुक में नजर आये

By

Published : Nov 22, 2021, 8:54 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu )का एक नया लुक (New look)सामने आया है. दरअसल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 72 वर्ष के होने के बावजूद बुलेट (bullet) का शौक रखते हैं. अक्सर गृहमंत्री को कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने देखा जाता था. हालांकि इस तस्वीर में वे नीले कलर की टी-शर्ट, सफेद पैंट और पैरों में चप्पल पहने नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह इस पोशाक के साथ एक बुलेट पर सवार( Riding on bullet) है. उसे खुद चला रहे हैं.

क्या बदल जाएंगे छत्तीसगढ़ में भी "सरकार" : पंजाब, राजस्थान या हो कोई राज्य समय-समय पर हाईकमान करता है समीक्षा : सिंहदेव

वहीं, ताम्रध्वज की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद हल्के-फुल्के अंदाज में लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि उम्र से भले ही ताम्रध्वज साहू सात दशक पार कर चुके हों, लेकिन आज वे भी नौजवानों की तरह अपने आप को फिट रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details