रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि 'प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से सरकार के किए गए कामों से जनता में विश्वास बना है'.
सभी की मांगें पूरी की जाएं, यह मुमकिन नहीं: ताम्रध्वज साहू - election in delhi
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हुए हैं, रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार बनने के बाद से सरकार के किए गए काम से जनता में विश्वास बना है'.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
पुलिस परिवार के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि 'कोई भी कहे तो उनकी सभी मांगे पूरी की जाए यह संभव नहीं है. पुलिस परिवार की जो मांगे थीं, वह पूरी हो गई हैं और जो मांगे बची हैं, उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा, अगर कोई समस्या है तो वह अधिकारी से मिलें, हमसे मिलें, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है'.